प्रत्येक दस घर में एक चूल्हा प्रमुख बनाएं : तिवारी महतो
कोल्हू व बेडम गांव में चूल्हा प्रमुख बनाये जाने को लेकर आजसू पार्टी का कार्यक्रम मंगलवार को कोल्हू में हुआ.
टाटीझरिया.
कोल्हू व बेडम गांव में चूल्हा प्रमुख बनाये जाने को लेकर आजसू पार्टी का कार्यक्रम मंगलवार को कोल्हू में हुआ. मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो, विशिष्ट अतिथि प्रमुख संतोष मंडल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. तिवारी महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के प्रत्येक गांव के दस घरों में चूल्हा प्रमुख बनाया जा रहा है. इसमें महिला, पुरुष, युवा सभी को जोड़ना है. चूल्हा प्रमुख बनने से पार्टी मजबूत होगी. श्री महतो ने आजसू कार्यकर्ताओं को प्रत्येक दस घर में एक चूल्हा प्रमुख बनाने की बात कही. मौके पर विकास महतो, मिथलेश पाठक, सुरेश कुशवाहा, रंजीत गुप्ता, अनिल बेदिया, कैलाश पति सिंह, रजनीकांत चौधरी, जयदेव प्रसाद, पंकज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, राजू यादव सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है