15 हजार नये सदस्य बनायेगी अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग जिला में स्कूली सदस्यता अभियान चला रही है.
हजारीबाग.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग जिला में स्कूली सदस्यता अभियान चला रही है. जिला संयोजक बाबूलाल मेहता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञानशील एकता मूल मंत्र पर कार्य करती है. परिषद छात्र हित को लेकर हमेशा आगे रहती है. सदस्यता अभियान को लेकर एक समिति बनायी गयी है. इसके तहत जिला सह सदस्यता प्रभारी यशवंत कुमार, नगर सदस्यता प्रभारी नगर मंत्री रुद्र राज, नगर सह सदस्यता प्रभारी विवेक यादव बनाये गये हैं. नवलेश सिंह ने कहा कि इस वर्ष 25 जुलाई से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्कूली सदस्यता अभियान शुरू हुआ है, जो 10 अगस्त तक चलेगा. इस क्रम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य है. जिला संयोजक बाबूलाल मेहता ने कहा कि 15 हजार नये सदस्य बनाने की तैयारी है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है. मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह, विभाग संगठन मंत्री विक्रम राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज प्रिंस, नगर मंत्री रुद्र राज,सह मंत्री, यशवत कुमार, प्रभात कुमार, अनुज कुमार, विवेक यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है