एबीवीपी ने स्थापना दिवस पर महाविद्यालयों में किया पौधरोपण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को 76वां स्थापना दिवस मनाया. नगर मंत्री रुद्र राज ने झंडोत्तोलन किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 76वां स्थापना दिवस मनाया
हजारीबाग.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को 76वां स्थापना दिवस मनाया. नगर मंत्री रुद्र राज ने झंडोत्तोलन किया. विनोबा भावे विश्वविद्यालय व यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक अनुशासित कार्यकर्ताओं का संगठन है. इसमें छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल रहते हैं. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. बाबूलाल मेहता ने बताया कि अभाविप स्थापना दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया. विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करती है. नगर मंत्री रुद्र राज ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता परिषद के 75 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास से सीख लेकर समाज में कार्य करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन प्रभात कुमार ने किया. मौके पर रितेश यादव, निशांत अग्रवाल,आशीष सिंह, प्रभात कुमार, करन मेहता, साक्षी सिन्हा, निवेदिता सिन्हा, यशवंत कुमार, साहिल सिंह, थिंक इंडिया प्रमुख राज कुमार मेहता, एसएफएस प्रमुख अनुज पासवान, लॉ कॉलेज इकाई अध्यक्ष शुभम कुमार, मंत्री शुभ सिंह, सुभाष मेहता, सुशांत मेहता, संतोष, अनुभव सिन्हा, जेसी गुप्ता, अमरा, साक्षी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है