माओवादियों के बंद को लेकर हजारीबाग में अलर्ट, एसपी ने दिया ये निर्देश
हजारीबाग चौपारण क्षेत्र बिहार गया से सटा हुआ है. इसे लेकर हजारीबाग पुलिस चौपारण क्षेत्र मे चौकसी बरत रही है.
झारखंड के चार जिले मे भाकपा माओवादी के आहूत बंदी को लेकर हजारीबाग पुलिस अलर्ट है. झारखंड के चतरा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिला मे भाकपा माओवादी बिहार झारखंड रिजनल कमेटी ने पोस्टर चिपकाकर दो दिनो की बंद की घोषणा की है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि जिले के सभी थानो को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
उन्होने कहा कि चतरा जिला हजारीबाग के सीमा से जुडा हुआ है. इसलिये हजारीबाग पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका और मुंगेर जिला को भी भाकपा माओवादियों ने बंद रखने का घोषणा की है. हजारीबाग चौपारण क्षेत्र बिहार गया से सटा हुआ है. इसे लेकर हजारीबाग पुलिस चौपारण क्षेत्र मे चौकसी बरत रही है. हालांकि हजारीबाग -चतरा और हजारीबाग -गया के सीमांत क्षेत्र मे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई है.