वैश्य हलवाई पंचायत ने बाबा गणिनाथ गोविंद की मनायी जयंती
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई पंचायत ने शनिवार को संत शिरोमणि कुल देवता बाबा गणिनाथ गोविंद की 36वीं वार्षिक जयंती पैराडाइज रिसोर्ट में मनायी.
हजारीबाग.
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई पंचायत ने शनिवार को संत शिरोमणि कुल देवता बाबा गणिनाथ गोविंद की 36वीं वार्षिक जयंती पैराडाइज रिसोर्ट में मनायी. बाबा गणिनाथ की पूजा, झंडोत्तोलन व अभ्युदभगान कार्यक्रम हुआ. सभी ने उनके आदर्श व संदेश को जीवन में चरितार्थ करने का संकल्प लिया. बुजुर्गों, महिलाओं, मेधावी छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि बाबा गणिनाथ गोविन्द का प्रकाट्य शनिवार को हुआ था. इसलिए शादी-विवाह व मांगलिक कार्य में उनकी विशेष पूजा शनिवार को होती है. मौके पर हजारीबाग के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, सचिव विवेक कुमार गुप्ता, उपसचिव रंधीर कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गुप्ता, संयोजक समिति के सदस्य महेश प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, उदय शंकर प्रसाद, दीपक लाल, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है