13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी नव आरक्षक भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति हैं : आइजी

365 नव आरक्षकों ने सीमा सुरक्षा बल मेरू में बुनियादी प्रशिक्षण लिया

365 नव आरक्षकों ने सीमा सुरक्षा बल मेरू में बुनियादी प्रशिक्षण लिया हजारीबाग. सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल मेरू (हजारीबाग) के रानी झांसी परेड ग्राउंड में 365 नव आरक्षकों ने बुनियादी प्रशिक्षण लिया. सभी भारत के विभिन्न प्रांत पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना एवं तमिलनाडु से हैं. 44 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद दीक्षांत परेड में शामिल हुए. आइजी कमलजीत सिंह बन्याल ने दीक्षांत परेड की सलामी ली. इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, लोक प्रतिनिधि सहित संस्थान के अन्य अधिकारी एवं नव आरक्षक के परिजन उपस्थित थे. 365 नव आरक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष संविधान की शपथ ली. राष्ट्र की एकता, अखंडता व संप्रभुता बनाये रखने के लिए खुद को समर्पित करने का प्रण लिया. समारोह में शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट कर नव आरक्षकों ने दर्शकों का मन मोह लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को आइजी ने पुरस्कार देकर मनोबल बढ़ाया. आइजी कमलजीत सिंह बन्याल कहा कि सभी नव आरक्षक भारत के प्रथम रक्षा पंक्ति हैं. अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने नव आरक्षकों के माता-पिता एवं परिजनों को भी बधाई दी. कहा कि आपने अपने सपूतों को सीमा सुरक्षा बल में भेज कर राष्ट्र सेवा के कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. दीक्षांत परेड के बाद बीएसएफ बैंड की धुन ने दर्शकों को रोमांचित कर किया. जवानों ने सामूहिक योग, वेपन हैंडलिंग, केरल राज्य के मार्शल आर्ट (कलारी पट्टू) प्रस्तुत किया. केंद्रीय विद्यालय, मेरू एवं माउंट लिट्रा सिलवार के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें