थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मी कोरेंटिन

बरही थाना परिसर को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के बाद एसडीओ के आदेश पर धारा-144 लागू कर दिया गया है. थाना के गेट को बाहर से बंद कर दिया गया है. थाना प्रभारी सहित 58 पुलिसकर्मियों को थाना में कोरेंटिन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 1:21 AM
  • कोरोना इफेक्ट : बरही थाना को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के बाद सतर्कता

  • पुलिसिंग का कार्य सुचारु रहेगा : डीएसपी

बरही : बरही थाना परिसर को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के बाद एसडीओ के आदेश पर धारा-144 लागू कर दिया गया है. थाना के गेट को बाहर से बंद कर दिया गया है. थाना प्रभारी सहित 58 पुलिसकर्मियों को थाना में कोरेंटिन किया गया है.

डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि हालांकि थाना को कंटेनमेंट बनाने का प्रभाव पुलिसिंग कार्य पर नहीं पड़ेगा. आसपास के थानों की पुलिस व जवानों को बरही थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी दी गयी है. सभी डीएसपी के नेतृत्व में कार्य करेंगे.

जनता को सुविधा: स्थिति को देखते हुए डीएसपी कार्यालय व बरही थाना गेट पर एक आवेदन बॉक्स रखा गया है. यहां जरूरतमंद व्यक्ति अपना आवेदन बॉक्स में जमा कर सकते हैं. पुलिस आवेदन के आधार पर कार्रवाई करेगी. गंभीर मामला होने पर सीधे डीएसपी या थाना प्रभारी से फोन पर बात किया जा सकता है.

बुढ़ीडीह एरिया को किया गया सील : इधर, गिरफ्तार आरोपी के गांव बुढ़ीडीह के घर सहित आसपास के एरिया को भी कंटेनमेंट बना दिया गया है. शनिवार को बरही अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने एरिया को सील कर दिया. सील एरिया में बरही के लोगो के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. सील एरिया में मौजूद चार घरों के लोगों को सूखा राशन दिया गया.

35 लोगों के स्वाब का सैंपल लिया : बरही अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व में कोरोना चिकित्सा कर्मियों का एक दल शनिवार को बुढ़ीडीह पहुंचा. कंटेनमेंट किये गये 35 लोगों की कोरोना जांच के लिए स्वाब का सैंपल लिया. डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया सोमवार को बरही थाना के सभी 58 पुलिस कर्मियों के कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिए जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version