हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र बिष्णुगढ़, टाटीझरिया और सदर प्रखंड में सांसद की आभार यात्रा में स्वागत 14हैज205में- सांसद मनीष जायसवाल का स्वागत करते गांव के लोग हजारीबाग. सांसद मनीष जायसवाल की आभार यात्रा शुक्रवार को टाटीझरिया और बिष्णुगढ़ प्रखंड़ में निकाली गयी. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सेवा का मौका दिया है. हमेशा आपके सुख-दुःख में सहभागी बनेंगे. पेयजल की समस्या सहित क्षेत्र कि सड़क, नाली, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा. विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. सांसद का बिष्णुगढ़ सात माईल के पास कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. बनासो स्थित मां बागेश्वरी धाम, बिष्णुगढ़ के राधा कृष्ण मंदिर, चैती दुर्गा मंडप और काली मंदिर में माथा टेक कर पूजा-अर्चना की. टाटीझरिया प्रखंड के खंभवा और मुक्ति दुधमनिया में आयोजित महायज्ञ में शामिल हुए. क्षेत्र के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. होलंग, बेरहो, डूमर, धरमपुर, दूधमनिया, डूंगो द्वारिका, मंडपा बानडीह, डहरभंगा और टाटीझरिया पंहुचकर स्थानीय जन समस्याओं से रूबरू हुए. महिला मोर्चा अध्यक्षा अंजू देवी, पूनम मिश्रा, ज्योत्स्ना देवी, रीना बर्मन, गायत्री देवी, धानेश्वर यादव, मधुसूदन प्रसाद, डोमन गुप्ता, शम्भूनाथ पाण्डेय, किशोर कुमार मंडल, सुनील कुमार वर्मा शामिल थे. टाटीझरिया प्रखंड़ के कार्यक्रम में शंकर प्रजापति, किशुन प्रजापति, बृज किशोर सिंह, अपूर्व रंजन सिंह, रविंद्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह समेत कई भाजपा नेता शामिल थे. सदर प्रखंड में स्वागत सदर प्रखंड स्थित कर्बेकला अमृतनगर, केशूरा मोड़, मेरू स्कूल मोड़ और मेरू बस्ती में सांसद का स्वागत किया गया. मेरू पैक्स द्वारा आयोजित एग्रीकल्चर टूल किट वितरण समारोह में भाग लिया. सांसद ने सखी मंडल की बहनों को कृषि टूल किट सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है