क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना प्राथमिकता: विधायक
मांडू विद्यायक ने चुरचू में निकाली आभार सह आशीर्वाद यात्रा
मांडू विद्यायक ने चुरचू में निकाली आभार सह आशीर्वाद यात्रा
चरही. मांडू के नवनिर्वाचित विधायक तिवारी महतो उर्फ निर्मल महतो ने शनिवार को आभार सह आशीर्वाद यात्रा निकाली. चुरचू प्रखंड की इंद्रा, जरबा व हेंदेगढ़ा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों का अभिवादन किया. ग्रामीणों ने विधायक का माला पहना कर स्वागत किया.विधायक तिवारी महतो ने कहा की मांडू विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना पहली प्राथमिकता होगी. आज भी कई गांव को मुख्य सड़क से नही जोड़ा गया है. कई गांव में बिजली-पानी की समस्या है. इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निष्पादन किया जायेगा. विधायक ने कई गांव में नये ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया. मौके पर आजसू पार्टी के हजारीबाग जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो, निरंजन महतो, लालचंद महतो, किशुन महतो, जय कुमार महतो, खोखा सिंह, विश्वनाथ महतो, चुरचू जिप सदस्य बासुदेव करमाली, सुरेंद्र महतो, किशुन महतो, गुड्डू सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है