भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखिया संघ ने खोला मोर्चा

अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व मनरेगा कार्य के खिलाफ इचाक के 19 पंचायत के सभी मुखिया आंदोलन करने का एलान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 7:30 PM

इचाक.

अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व मनरेगा कार्य के खिलाफ इचाक के 19 पंचायत के सभी मुखिया आंदोलन करने का एलान किया है. आंदोलन करने को लेकर पंचायत सचिवालय हदारी में मुखिया संघ की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता चोहन मेहता ने की. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने कहा प्रखंड प्रशासन की कार्यशैली व उनके मनमानी से सभी जनप्रतिनिधि आहत है. मुखिया संघ के संरक्षक अशोक कपरदार ने कहा कि प्रखंड प्रशासन मनरेगा के सभी कार्य ग्राम रोजगार सेवक व ऑपरेटर के माध्यम से कार्यालय में करवा रहे हैं. मुखिया का अधिकार का हनन हो रहा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष सकेंद्र प्रसाद मेहता ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में बगैर पैसे का कोई काम नहीं होता है. एलपीसी बनाने एवं म्यूटेशन में पैसे की मांग की जाती है. इससे आम ग्रामीण परेशान हैं. बैठक में 19 पंचायत के मुखिया उपस्थित थे. इधर, बीडीओ संतोष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version