11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के पद सृजित करने के लिए डीइओ को ज्ञापन

जिले के सभी प्लस टू शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में प्राचार्य के पद सृजित करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं.

शिक्षक आंदोलित, काली पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

हजारीबाग.

जिले के सभी प्लस टू शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में प्राचार्य के पद सृजित करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं. गुरुवार को शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर शिक्षण कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, देर शाम डीइओ प्रवीन रंजन से मुलाकात कर मांगों से संबंधित प्रधान शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा. झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय शंकर मंडल ने बताया संगठन का यह राज्यव्यापी आंदोलन है. प्लस टू स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्कूलों का सही-सही संचालन के लिए प्राचार्य (प्रिंसिपल) का पद होना जरूरी है. लंबे समय से इसे जुगाड़ माध्यम से चलाया जा रहा है. वहीं, सीनियरिटी के हिसाब से प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को बनाने के बजाय पीछे के दरवाजे से माध्यमिक स्कूली शिक्षकों को प्रभारी प्राचार्य बनाकर विवाद खड़ा किया गया है. श्री मंडल ने कहा जिले के एक-दो ऐसे स्कूल हैं, जहां माध्यमिक में भी जूनियर शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य बना देने से विवाद उत्पन्न है. उन्होंने कहा ट्विटर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए प्लस टू स्कूलों में जल्द से जल्द प्राचार्य के पदों को सृजित करने की मांग गयी है. मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तम सिंह, संयुक्त सचिव रामविलास पासवान, जिला सचिव बसंत कुमार सिंह, शैलेंद्र तिवारी, मृत्युंजय सिंह, कमलेश कुमार, विजय चौबे, मृत्युंजय पाठक आदि मौजूद थे. इधर, डीइओ ने कहा विभागीय आदेशानुसार प्लस टू स्कूलों में प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें