अंबाटोला आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन की गड़बड़ी का आरोप

महिलाओं ने जड़ा ताला, बीडीओ के आश्वासन पर खुला ताला

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:48 PM

महिलाओं ने जड़ा ताला, बीडीओ के आश्वासन पर खुला ताला

बड़कागांव. बड़कागांव आंगो पंचायत के ग्राम अंबाटोला स्थित मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र में गुरुवार को सहायिका पद के चयन में गड़बड़ी का आरोप लगा कर महिलाओं ने ताला लगा दिया. मुखिया नीलम मिंज ने इसकी जानकारी बीडीओ जितेंद्र मंडल को दी. इसके बाद बीडीओ ने महिलाओं से वार्ता कर आंगनबाड़ी में लगे ताले को खुलवाया.

क्या है मोनिका कुमारी का: मोनिका कुमारी ने कहा कि बिना सूचना के सात जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ एवं अन्य कर्मियों द्वारा सहायिका पद के चयन को लेकर आम सभा की गयी, जिसमें चार उम्मीदवार मोनिका कुमारी, रीता कुमारी, सीतामुनी कुमारी एवं शांति कुमारी सहायिका पद के लिए पहुंची थी. तीन महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक थी, जबकि मेरी (मोनिका कुमारी) की शैक्षणिक योग्यता इंटर है. आमसभा में सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि दो दिन का समय है, मूल प्रमाण पत्र जमा करें. जिला द्वारा चयन किया जायेगा. लेकिन गुरुवार को पता चला कि कम शैक्षणिक योग्यता वाली रीता कुमारी का चयन कर लिया गया है. इसके विरोध में आंगनबाड़ी में तालाबंदी की गयी.

मुखिया नीलम मिंज ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूल भवन बनाने में मोनिका कुमारी के ससुर ने जमीन दान दी है, इसलिए सहायिका पद में इसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

सीडीपीओ ने कहा : सीडीपीओ राखी चंद्रा का कहना है कि आमसभा में जिस उम्मीदवार का मूल प्रमाण पत्र मिला, उसका चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version