एएसआइ पर पक्षपात का आरोप

एएसआइ पर पक्षपात का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 4:38 AM

बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना में दर्ज प्राथमिकी को लेकर पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तारी के बाद मासीपीढ़ी निवासी चंद्रिका देवी (पति-सहदेव महतो) ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है.

इस संबंध में एक आवेदन पुलिस अधीक्षक को भी दिया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के नाम पर पैसे की मांग की थी. नहीं देने पर पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस बाबत अनुसंधानकर्ता एसआइ बाबूलाल चातर ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.

Post by : Pritish Sahay