12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा विस सीट से भाजपा के अमित यादव 3750 वोट से विजय

मतगणना सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ. पहला रूझान 9.30 बजे के करीब आया.

हजारीबाग. बरकट्ठा विधानसभा सीट के मतों की गिनती के दौरान भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव, जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव और निर्दलीय बटेश्वर प्रसाद मेहता की सांसे गिनती के अंतिम रांउड तक अटकी रही. 22वें और 23वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने विजयी के लिए बढ़त बनायी. मतगणना सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ. पहला रूझान 9.30 बजे के करीब आया. कई राउंड तक पीछे रहे भाजपा के अमित यादव : पहले राउंड में 1182 वोट की बढ़त जानकी यादव ने अमित कुमार यादव से ली. इसके बाद वे लगातार बढ़त बनाते रहे. यह बढ़त सातवें राउंड तक कायम रही. इसके बाद 12, 13, 14, 16 और 19 राउंड में जानकी यादव ने भाजपा प्रत्याशी पर बढ़त बनायी. 16वें राउंड के बाद बटेश्वर मेहता सभी प्रत्याशियों पर भारी पड़ते रहे. 16वें राउंड में बटेश्वर मेहता 4934, 17वें राउंड में 6645, 18वें राउंड में 4863, 19वें राउंड में 5226 और 20वें राउंड में 6984 मत लाकर इन प्रत्याशियों पर भारी पड़ें. भाजपा के अमित यादव 22वें और 23वें राउंड में जीत के लिए बढ़त बनायी. 22वें राउंड में अमित यादव को 3352 और 23वें राउंड में 5215 मत मिला. इस तरह अमित यादव को 85513, जेएमएम को 77763 और निर्दलीय बटेश्वर मेहता को 39064 मत मिले. अमित यादव 3750 वोट से विजयी हुए. मायूस कार्यकर्ताओं में आयी जान : बरकट्ठा विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अमित यादव की जीत ने समर्थकों में नयी जान फूंक दी. लगातार कई राउंड में पिछड़ने के बाद कार्यकर्ता हताश दिख रहे थे. बरकट्ठा भाजपा प्रत्याशी के टेंट में दोपहर दो बजे तक खामोशी थी. अचानक तीन बजे के बाद जैसे ही जेएमएम के जानकी यादव पर बढ़त बनाना शुरू किया, इससे समर्थकों में नयी उत्साह आयी. समर्थक उझलने लगे. कुछ देर के बाद भाजपा प्रत्याशी अमित यादव कंधे पर भगवा पट्टा लगा कर अपने समर्थकों के साथ करीब 3.30 बजे मतगणना स्थल पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी को देखते ही उनके समर्थक उनकी जय जयकार करने लगे. जीत के बाद भाजपा के अमित कुमार यादव ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है. 3,84,000 लाख जनता का आभार व्यक्त करता हूं. एक बार फिर से मुझे मौका दिया है. झारखंड में सरकार गठन होने के बाद मैं अपनी प्राथमिकता तय कर काम करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें