मुंबई से पत्नी का इलाज कराकर लौट रहे पति की दुर्घटना में मौत

एनएच-टू स्थित सियरकोनी काट के पास रविवार को मुंबई से मरीज का इलाज कर कोलकाता लौट रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 6:36 PM

चौपारण.

एनएच-टू स्थित सियरकोनी काट के पास रविवार को मुंबई से मरीज का इलाज कर कोलकाता लौट रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में मो मुबारक 60 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि एंबुलेंस में बैठे अन्य लोगों को हल्की चोटें आई है. मुबारक अपनी पत्नी शाहजहां बेबी (55 वर्ष) का इलाज मुंबई से कराकर एम्बुलेंस (पीबी65एडब्ल्यू-4960) से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोलकाता लौट रहे थे. परिजनाें ने बताया कि मो मुबारक एम्बुलेंस की आगे सीट पर खिड़की खोलकर बैठे थे. खिड़की से सिर बाहर निकालकर वह सो गए. सियरकोनी काट के पास एक अज्ञात वाहन ने पास लेने के दौरान एंबुलेंस के अगले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी. इससे मुबारक का सिर बुरी तरह से दब गया और उसकी मौत हो गयी. सूचना पाते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में कर लिया. एंबुलेंस पर सवार मृतका की बीमार पत्नी और अन्य लोगों को दूसरे एंबुलेंस से कोलकाता भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version