25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर की टक्कर से 20 फीट नीचे खाई में गिरा ऑटो, बच्ची की मौत, 14 घायल

दनुआ घाटी एनएच-टू में रविवार को चतरा से बिहार जा रहा ऑटो खाई में गिर गया. एक बच्ची नैंसी कुमारी (पांच वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

धर्मसभा में भाग लेने ऑटो में सवार 15 लोग चतरा से जा रहे थे बिहार

दनुआ घाटी एनएच-टू में जाम के समय एक कंटेनर के धक्के से खाई में गिरा ऑटो

प्रतिनिधि, चौपारण

दनुआ घाटी एनएच-टू में रविवार को चतरा से बिहार जा रहा ऑटो खाई में गिर गया. एक बच्ची नैंसी कुमारी (पांच वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. ऑटो में 15 लोग सवार थे. सभी इटखोरी तुलबुल के रहने हैं. सभी इटखोरी तुलबुल गांव से बिहार के शोलेबट्टा गांव में आयोजित पिता परमेश्वर की धर्मसभा में भागे लेने जा रहे थे. घायलों में भाग्या देवी 50 वर्ष, गांगो यादव 60 वर्ष, रश्मि देवी 45 वर्ष, सहदेव यादव 50 वर्ष, देवंती देवी, दिनेश यादव 25 वर्ष, दिनेश्वरी देवी, अरुण यादव 40 वर्ष, युवराज कुमार, दिनेश यादव छह वर्ष, सुंदरम यादव पिता केदार यादव 10 वर्ष का इलाज सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है. साथ ही गंभीर रूप से घायल परी कुमारी, कृष्णा यादव, पम्मी कुमारी, सेवालकर, मनीता देवी, बालेश्वर प्रजापति, भारती देवी, रघु सिंह को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.

ऑटो चालक ने दी घटना की जानकारी :

ऑटो चालक और मृतक नैंसी के पिता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि महिलाओं के कहने पर सभी को अपने ऑटो से धर्मसभा में भाग लेने जा रहे थे. घाटी में गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. जाम होने के कारण ऑटो पर बैठे एक व्यक्ति उतर कर देखने लगा, तभी पीछे से एक कंटेनर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. ऑटो जीटी रोड से 20 फीट नीचे पुल के गढ़े में जा गिरा. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. थाना प्रभारी दीपक सिंह ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में भर्ती करवाया.

तीन वाहनों के बीच टक्कर :

तीन वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. पहली घटना ऑटो में पीछे से कंटेनर धक्का मारा. ऑटो खाई में जा गिरा. कंटेनर के पीछे चल रही कार ने आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से धक्का मार दिया. जब तक कार पर सवार लोग संभल पाते पीछे चल रहा दूसरा कंटेनर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. हालांकि कार पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें