गोरहर बस्ती में विचरण करता झुंड से बिछड़ा हाथी.
बरकट्ठा.
गोरहर बस्ती में गुरुवार को झुंड से बिछड़ा एक हाथी घुस आया. हाथी के गांव में प्रवेश करने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. हाथी ने गोरहर निवासी बंधन महतो के बाड़ी में लगी मकई की फसल व पोखी सिंह के बाड़ी में लगी सब्जियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी सुबह-सुबह जीटी रोड पार करते हुए गांव में प्रवेश कर विचरण कर रहा है. इसको देखने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर का दरवाजा लगाकर छत पर चले गए. वहीं, इसकी सूचना वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो ने वन विभाग के अधिकारियों और प्रशासन को दी है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कोई भी हाथी के नजदीक न जाए और इसके साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ ना करें और सभी लोग सतर्क रहें. समाचार भेजे जाने तक हाथी बस्ती से निकल कर जीटी रोड पर पुनः पार करते हुए जंगल में डेरा डाल रखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है