झुंड से बिछड़ा हाथी बर्बाद कर रहा फसल

झुंड से बिछड़ा हाथी कई गांवों में उत्पाद मचा रहा है. शनिवार को इरगा पंचायत के चिरूआ गांव में पहुंचकर फसलों को बर्बाद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 4:07 PM

दारू.

झुंड से बिछड़ा हाथी कई गांवों में उत्पाद मचा रहा है. शनिवार को इरगा पंचायत के चिरूआ गांव में पहुंचकर फसलों को बर्बाद किया. बालू से घंटों तक हाथी खेलता रहा. हाथी के इस बालू क्रीड़ा को गांव के बच्चे भीड़ लगाकर देखते रहे. हाथी कुछ देर बार इंद्रजीत साव, राजेश साव, प्रकाश साव की फसल को नष्ट कर चहारदीवारी को नुकसान पहुंचाया. इसके पूर्व इरगा के राजाराम कुशवाहा की बहन के घर क्षतिग्रस्त कर चावल खा गया. शुक्रवार की रात बड़वार, सुल्तानी, पिपचो गांव में भी उत्पात मचाया. हाथी द्वारा पिछले कई माह से दारू के कई गांवों में उत्पाद मचा रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम इसकी स्थायी समाधान नहीं कर पायी है. अब तक हाथी दारू में तीन लोगों की जान ले चुकी है. हाथी आते ही गांव में दहशत का माहौल बन जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version