कार में बैठाकर अपराधियों ने सेवानिवृत्त चौकीदार से की छिनतई
एसबीआई मुख्य शाखा से रुपये निकासी कर पैदल जिला परिषद चौक की ओर जा रहे सेवानिवृत्त चौकीदार लोकनाथ महतो से 18 हजार रुपये लूट की घटना हुई.
दवा खरीदने के लिए बैंक से रुपये निकालकर पैदल जा रहे थे लोकनाथ महतो
हजारीबाग.
एसबीआई मुख्य शाखा से रुपये निकासी कर पैदल जिला परिषद चौक की ओर जा रहे सेवानिवृत्त चौकीदार लोकनाथ महतो से 18 हजार रुपये लूट की घटना हुई. सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. भुक्तभोगी ने बताया कि एसबीआई मुख्य शाखा से दवा खरीदने के लिए 18 हजार रुपये की निकासी कर पैदल जिला परिषद चौक की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सफेद रंग की कार पीछे से आयी. कार से दो लोग उतरे और कार के अंदर धकेल कर बैठा दिया. कार के अंदर पहले से दो लोग बैठे हुए थे. मुझे कनहरी रोड की ओर ले गये. अपराधी जान से मारने की धमकी देकर गला दबाने लगे. रुपये छीन लिया. इसके बाद कार से धकेल उतार दिया और फरार हो गये.थाना के सभी अधिकारी लापरवाह :
सेवानिवृत्त चौकीदार ने बताया कि मैं 40 वर्ष तक सदर थाना में चौकीदारी कर सेवानिवृत्त हुआ. मेरे साथ 2.30 बजे दोपहर में लूट की घटना हुई. मैं सदर थाना में 3.30 बजे शाम पहुंचकर घटना की जानकारी दी. घटना को लेकर लिखित शिकायत की. सदर थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने के लिए टस से मस नहीं हुए. सदर थाना की पुलिस एकदम लापरवाह हो गयी है. लोकनाथ महतो ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान ऐसी लापरवाह पुलिस नहीं देखी है. हमारे जमाने में इस तरह की घटना पर पुलिस तुरंत जांच के लिए निकल पड़ती थी. साथ ही वायलेस से सभी थानों को सूचित करती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. इसलिए दिनों-दिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है