घायल हाथी के गांव पहुंचने से लोगों में दहशत

17 माइल के पास मंगलवार को एक घायल हाथी पहुंच गया, उसके एक पैर में जख्म था. हाथी के पहुंचते ही लोग दहशत में आ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 6:51 PM
an image

टाटीझरिया.

17 माइल के पास मंगलवार को एक घायल हाथी पहुंच गया, उसके एक पैर में जख्म था. हाथी के पहुंचते ही लोग दहशत में आ गये. वहीं 17 माइल से झरपो, भराजो, गोधिया समेत अन्य गांव जाने वाले लोगों को परेशानी हुई. हाथी के घायल होने की जानकारी मिलने पर कुछ लोग हाथी के समीप जाकर सेल्फी लेने लगे. एक होटल में घुस गया और चावल खा गया. इसी क्रम में हजारीबाग से बगोदर जाने वाली मुख्य सड़क एनएच 522 से गुजरने वाले लोग गाड़ी रोक कर हाथी को देखने लगे, जिससे थोड़ी देर वहां जाम की स्थिति बन गयी. करीब चार घंटे बाद हाथी गोधिया होते हुए चला गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली. जाम में फंसे सुधीर कुमार ने बताया कि हम लोग तीन-चार घंटे से फंसे हुऐ हैं. लेकिन न वन विभाग से कोई पहुंचे और न ही हाथी भगाओ की टीम भेजी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version