दो युवकों की मौत के बाद सात घंटे तक सड़क जाम
कोनहराखुर्द गांव के समीप जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने 7:30 घंटे तक सड़क जाम कर दी.
सोमवार को राखी बंधवा कर घर लौट रहे थे बाइक सवार दो युवक, ट्रक ने रौंदा
बरकट्ठा.
कोनहराखुर्द गांव के समीप जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने 7:30 घंटे तक सड़क जाम कर दी. सोमवार की रात को बाइक (जेएच02एके-6019) को बरही की ओर से आ रहा ट्रक (जेएच02एएल-8376) ने पीछे से अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे में बाइक सवार ग्राम धरगुल्ली बगोदर निवासी अमरनाथ सिंह (25 वर्ष) पिता कृष्णानंद सिंह और वीरेंद्र बक्श राय (50 वर्ष) पिता दिनेश्वर बक्श राय की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जीटी रोड को जाम कर दिया. बरही एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी सुरजीत कुमार, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, सीओ श्रवण कुमार झा, झामुमो नेता यासीन खान, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि कलीम खान, पूर्व मुखिया मोईन अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर रात 3.00 बजे के करीब सड़क जाम को समाप्त कराया. ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर रात्रि का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि दोनों लोग चौपारण के ग्राम भगवानपुर से अपनी बहन के घर से राखी बंधवा कर घर धरगुल्ली लौट रहे थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में शोक की लहर दौड़ गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है