आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम की
कच्ची सड़क डायवर्सन से धूल उड़ने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
धूल उड़ने से लोगों को हो रही थी परेशानी 3 बरकट्ठा 2 व 3 में – कोनहराखुर्द में कच्ची सड़क को जाम करते ग्रामीण. बरकट्ठा. कोनहराखुर्द हाई स्कूल के समीप सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण के लिए बनायी गयी कच्ची सड़क डायवर्सन से धूल उड़ने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोनहराखुर्द मस्जिद से लेकर हाई स्कूल के बीच लोगों के आने जाने के लिए बनायी गयी कच्ची सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. जिससे वाहनों के गुजरने पर काफी धूल उड़ रहा है, जो सड़क के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में घुस जा रहा है. शुक्रवार की सुबह 8:30 से 10:30 तक आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कच्ची सड़क पर पीसीसी सड़क और पानी का छिड़काव नहीं होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य कर रही राज्य केसरी कंपनी के अधिकारियों से काफी आक्रोशित थे. उनका कहना था कि कंपनी बिना सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण कार्य करा रही है. मामले की सूचना मिलने पर राज केसरी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने कच्ची सड़क पर पीसीसी बनाने का आश्वासन लोगों को दिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कच्ची सड़क डायवर्सन को बंद कर दिया गया. विरोध करनेवालों में महिला स्वाभिमान संस्था सचिव जहूर अंसारी, निजाम अंसारी, मो टिंकू, मुस्लिम अंसारी, जसीम अंसारी, जुबेर अंसारी, अहमद अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है