चार हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को खास महल व सदर अंचल हुरहूरू हलका के राजस्व कर्मचारी ओहदार तिर्की को चार हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
एलपीसी बनाने के लिए मांग रहा था घूस
हजारीबाग.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को खास महल व सदर अंचल हुरहूरू हलका के राजस्व कर्मचारी ओहदार तिर्की को चार हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. राजस्व कर्मचारी इचाक के दरिया गांव निवासी अर्जुन प्रसाद मेहता से जमीन का एलपीसी निर्गत करने के नाम पर चार हजार रुपया घूस ले रहा था. इसी क्रम में एसीबी टीम ने घूस लेते उसे गिरफ्तार किया. उसे जेल भेज दिया गया. 28 जून को हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय में अर्जुन प्रसाद मेहता ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें एलपीसी बनाने के लिए घूस मांगे जाने की शिकायत की थी. अपनी शिकायत में कहा था कि एलपीसी निर्गत करने के नाम पर सदर अंचल हुरहूरू हलका दो के राजस्व कर्मचारी ओहदार तिर्की ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है. काफी मिन्नत करने के बाद 10 हजार रुपये में बात तय हुई. शिकायत मिलते ही एसीबी ने ट्रैप टीम का गठन किया. वादी अर्जुन प्रसाद मेहता ने राजस्व कर्मचारी ओहदार तिर्की को चार हजार रुपये देने पहुंचा. जैसे ही अर्जुन ने राजस्व कर्मचारी को चार हजार रुपये उसके हाथ में दिये, एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी का हाथ पानी से धुलाया गया, तो पानी का रंग लाल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है