Loading election data...

शहर में आज तक ई-रिक्शा की नो इंट्री

शहर की मुख्य सड़क के अलावा अंदरूनी सड़कों पर भी ई-रिक्शा चालक ट्रैफिक जाम का बड़ा कारण बन रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 7:03 PM

प्रतिनिधि, हजारीबागशहर की मुख्य सड़क के अलावा अंदरूनी सड़कों पर भी ई-रिक्शा चालक ट्रैफिक जाम का बड़ा कारण बन रहे हैं. इन्हें व्यवस्थित करने के लिए अब तक किए गए प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं. ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर ई-रिक्शा को मुख्य सड़क से दूर कर जाम की समस्या को दूर करने की पटकथा तैयार करने में जुट गये हैं. रविवार को शहर में राखी बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात रही. सड़कों पर आवागमन में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा की इंट्री को मेन रोड में रोक लगा दिया है. कार को भी मेन रोड में प्रवेश नहीं करने दिया गया. यह रोक सोमवार तक प्रभावी रहेगा. रविवार को नो इंट्री रहने से मेन रोड स्थित राखी बाजार में लोग आसानी से खरीददारी करते नजर आये. ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने में जुट गये हैं. शहर में जाम की समस्या न हो इसको लेकर ट्रैफिक थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह ने बताया कि मेन रोड में ई-रिक्शा व चार पहिया वाहनों के लिए दो चौक में नो इंट्री लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के पानी टंकी और पंचमंदिर चौक पर नो इंट्री लगायी गयी है. इसके अलावा झंडा चौक, पैगोड़ा चौक, जामा मस्जिद रोड में ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है.

सड़क किनारे सजने वाली दुकानों पर चलेंगे प्रशासन के डंडे

राखी बाजार खत्म होने के बाद सड़कों पर लगी दुकानों को हटाये जाने की कार्रवाई की जायेगी. इंस्पेक्टर ने कहा कि सड़कों पर दुकानें लगने से शहर में भीड़ हो जाती है. दुकान के बाहर सैकड़ों बाइक खड़ी रहती है. इससे शहर की सड़कें संकीर्ण हो जाती हैं. सड़कों पर जाम हो जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों से बात कर सड़कों पर लगने वाली दुकानों को हटाये जाने की कार्रवाई की जायेगी. दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान के बाहर सड़क पर बाइक नहीं लगाने के लिए सूचना दी जायेगी. इसके बाद कार्रवाई व जुर्माना लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version