विधायक ने किया स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण
प्रखंड मुख्यालय में पीएम आवास लाभार्थियों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र बांटा गया.
बरकट्ठा.
प्रखंड मुख्यालय में पीएम आवास लाभार्थियों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र बांटा गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, प्रमुख रेणु देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने किया. बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने सभी अतिथियों को पौंधा भेंट कर स्वागत किया. लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र देते हुए विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि पीएम आवास योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. पीएम बनते ही नरेंद्र मोदी का सपना था कि हर गरीब को अपना घर हो और यह सपना लोगों को सकार हो रहा है. बीडीओ ने कहा कि फिलहाल 22 लाभार्थियों के खाते में पहला किस्त भेजा गया है. कार्यक्रम में बीएफटी दिलीप दास, त्रिवेणी प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमेश्वर साव, बीरेंद्र मेहता, राजकुमार यादव, संतोष प्रसाद, मुकेश यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है