सेना के प्लाटून ने किया फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल
आयुक्त, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया परेड का निरीक्षण
: आयुक्त, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया परेड का निरीक्षणहजारीबाग. कर्जन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर शुक्रवार को सेना की मार्चिंग टुकड़ियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया. आयुक्त पवन कुमार, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने सेना व पुलिस बल की टुकड़ियों द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी. सेना के जवान पूरे यूनिफॉर्म में जोश खरोश के साथ राष्ट्रीय धुन पर कदमताल करते नजर आये. रिहर्सल में बीएसएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस, महिला विंग, एनसीसी तथा होमगार्ड के दस्ते अपने यूनिफॉर्म और हथियारों के साथ नजर आये. बीएसएफ की बैंड पार्टी ने राष्ट्र धुन बजायी. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, नजारत उपसमाहर्ता प्रदीप प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.
खुशबू रानी राजपथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी
हजारीबाग . विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत संत कोलंबा महाविद्यालय के भूगोल विभाग की एनएसएस स्वयंसेविका खुशबू रानी 26 जनवरी को नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ (राजपथ) पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी. इस ऐतिहासिक अवसर पर तिरंगे को सलामी देंगी. इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के लिए पूरे देश से एनएसएस के 200 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है, जिसमें खुशबू रानी का चयन उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया. इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है. खुशबू रानी के साथ उनकी माता रेणु देवी को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ जॉनी रूपहीन तिर्की, संत कोलंबा कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिमल रेवेन, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देवेंद्र प्रसाद ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है