गर्रीकला पंचायत अध्यक्ष बने अरविंद कुमार

जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के निर्देशानुसार गर्रीकला पंचायत में कमेटी विस्तार को लेकर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 6:36 PM

केरेडारी.

जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के निर्देशानुसार गर्रीकला पंचायत में कमेटी विस्तार को लेकर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में बैठक की गयी. अध्यक्षता टिकेशवर कुमार व संचालन देवनाथ महतो ने किया. गर्रीकला पंचायत कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव विकाश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष शम्भू कुमार, मीडिया प्रभारी बैजनाथ कुमार, प्रवक्ता कुलदीप कुमार, उपाध्यक्ष अनिल राम, मुकेश राम, सागर राम, उपसचिव देवनाथ महतो, रोहित कुमार दास, विकास कुमार महतो को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य में दीपक कुमार, राजदीप कुमार दास, दीपक कुमार राणा, पंकज कुमार, शिवशंकर कुमार, परमेश्वर कुमार, बैजनाथ कुमार, विनय कुमार, सुधानी राम, अभिषेक कुमार, करण कुमार, राजेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, लीलामन महतो समेत 47 सदस्य शामिल है. मौके पर संतोष कुमार महतो, विकाश महतो, राकेश मेहता, हीरामन महतो, अनिल मुंडा, बालेश्वर कुमार, प्रदीप कुशवाह, बसंत यादव, कृष्णा कुमार समेत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version