गैड़ा में प्रवासी मजदूर का शव पहुंचा, पसरा मातम

गैड़ा पंचायत के पांडेयडीह टोला में प्रवासी मजदूर शंकर यादव का शव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:00 PM

विष्णुगढ़.

गैड़ा पंचायत के पांडेयडीह टोला में प्रवासी मजदूर शंकर यादव का शव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिजन शव से लिपट कर बिलख रहे थे. ज्ञात हो कि शंकर यादव पिता केशू गोप मुंबई में मोटर बाइक मैकेनिक का कार्य करते थे और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. रविवार की शाम जब काम से लौट रहे थे इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी. उन्हें माथे पर गंभीर चोट आयी. आनन-फानन में उन्हें केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.मृतक अपने पीछे पत्नी समेत एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिप सदस्य शेख तैयब, पूर्व मुखिया शंभुलाल यादव, पंसस महताब हुसैन, जरमुने उपमुुखिया शेख मुकीम, आनंद कुमार पांडेय, ललिता कुमारी, शेख शहीद, संतोष पांडेय, हरि यादव, विनोद चंद्र शास्त्री फारूकमालिक, शेख फैजान, रविराज पांडेय, शेख मुगल, शेख इम्तियाज, विशेश्वर यादव, तुफैल सिद्दीकी, अनिल पांडेय, अमीर शेख, संजय यादव, भैरव यादव, रफीक मलिक समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version