13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत के बाद मां दुर्गा नर्सिंग होम पर प्राथमिकी

सरदार चौक स्थित मां दुर्गा नर्सिंग होम में इचाक कुरहा के युवक आशीष कुमार (18 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

युवक के पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे परिजन

दूसरा इंजेक्शन देने के आधे घंटे बाद मौत पर किया हंगामा

अस्पताल के संचालक और कर्मी मौके से फरार

हजारीबाग.

सरदार चौक स्थित मां दुर्गा नर्सिंग होम में इचाक कुरहा के युवक आशीष कुमार (18 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक के पिता पियास प्रसाद मेहता ने बड़ा बाजार थाना में मामला दर्ज कराया. नर्सिंग होम संचालक, युवक को इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में कहा कि आशीष को पेट में दर्द हो रहा था. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए गये थे. वहां एक महिला के कहने पर मां दुर्गा नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसे एक इंजेक्शन दिया गया. दूसरा इंजेक्शन शाम में देने के आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि इलाज में लापरवाही बरतने से आशीष की मौत हुई है. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. अस्पताल के संचालक और कर्मी मौके से फरार हो गये. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले गयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें