18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashok Singh Murder Case : 90 दिनों के पैरोल के बाद पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह लौटे हजारीबाग के जेपी सेंट्रल जेल

Ashok Singh Murder Case (हजारीबाग) : बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह 90 दिन तक पैरोल पर रहने के बाद 31 जुलाई, 2021 की शाम को वापस हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंदी के रूप में वापस लौट गये हैं. पूर्व सांसद को भतीजे की शादी में शरीक होने के लिए 90 दिनों का पैरोल मिला था.

Ashok Singh Murder Case (हजारीबाग) : बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह 90 दिन तक पैरोल पर रहने के बाद 31 जुलाई, 2021 की शाम को वापस हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंदी के रूप में वापस लौट गये हैं. पूर्व सांसद को भतीजे की शादी में शरीक होने के लिए कोर्ट से 90 दिनों का पैरोल मिला था, जो 31 जुलाई को खत्म हो गया था.

बता दें कि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पर मशरख विधायक अशोक सिंह हत्या मामले का दोष सिद्ध हुआ है. 18 मई, 2017 को कोर्ट में दोषी करार दिये जाने के बाद 23 मई, 2017 से जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. वर्ष 1995 में तत्कालीन विधायक अशोक सिंह की उस समय बम फेंक कर हत्या कर दी गयी थी जिस समय वह अपने सरकारी आवास पर लोगों से मिल रहे थे.

भतीजे की शादी में गये थे प्रभुनाथ सिंह

मशरख विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. इसी के आधार पर कोर्ट ने पैरोल पर बिहार जाने की अनुमति प्रभुनाथ सिंह को दी थी. इसके बाद जेपी केंद्रीय कारा से बाहर निकल कर अपने भतीजे की शादी में शामिल हुए.

Also Read: धनबाद के सिंह मैंशन परिवार में फिर बढ़ी तल्खी, बच्चा सिंह ने भाभी पर करोड़ों के गबन का लगाया आरोप
90 दिन बाद जेल वापस आये प्रभुनाथ सिंह

भतीजे की शादी में शामिल होकर बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह 31 जुलाई, 2021 को हजारीबाग के जयप्रकाश केंद्रीय कारा में वापस आ गये. प्रभुनाथ सिंह के अधिवक्ता विजय सिंह ने पैरोल से वापस आने की पुष्टि की है. वहीं, जेपी केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रभुनाथ सिंह को जितना दिनों का पैरोल मिला था उसके बाद वह जेल में वापस बंदी के रूप में आ गये हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें