समय पर ब्याज का पैसा नहीं देने पर मारपीट
चौपारण. चयकला में समय पर ब्याज का पैसा नहीं देने को लेकर रूपलाल ठाकुर और रंजीत ठाकुर के बीच मारपीट हो गई
29हैज81में- रूपलाल ठाकुर चौपारण. चयकला में समय पर ब्याज का पैसा नहीं देने को लेकर रूपलाल ठाकुर और रंजीत ठाकुर के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में रूपलाल ठाकुर का पैर टूट गया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में रूपलाल ठाकुर ने रंजीत ठाकुर, रामखेलावन ठाकुर, अंकित ठाकुर सहित अन्य लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि 2021 में रूपलाल ठाकुर का एक्सीडेंट हो गया था. इलाज के लिए उसने रंजीत ठाकुर से तीन प्रतिशत ब्याज पर 40000 रुपया लिया था. जिसे ससमय वापसी नही करने को लेकर विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया. रूपलाल ठाकुर पहले से एक पैर से दिव्यांग है. मारपीट में रूपलाल की भाभी को भी हल्की चोटें आई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.