गांव के खिलाड़ी देश स्तर पर बनायेंगे पहचान : शेफाली
कटकमदाग और कटकमसांडी में खेलाे विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट दूसरे दिन भी खेला गया.
कटकमसांडी.
कटकमदाग और कटकमसांडी में खेलाे विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट दूसरे दिन भी खेला गया. भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि फुटबॉल मैच का आयोजन होने से गांव की प्रतिभा खिलाड़ी को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है. कटकमदाग में चार मैच खेले गए. इसमें मसरातू बनाम ढेंगुरा टीम के बीच खेला गया. ढेंगुरा की टीम ने जीत हासिल की. वहीं, नवादा और बेस टीम के बीच खेले गए मैच में नवादा की टीम विजेता बनी. कुसुम्बा बनाम खपरियावां टीम में कुसुम्बा टीम और बनहा अनाम कटकमदाग टीम के मैच में बनहा की टीम जीत हासिल की है. मौके पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल बाल्मीकी, किसान मोर्चा के मनमीत अकेला, किशोरी राणा, आलोक कुमार, कुलेश्वर गोप, हैप्पी, आनंद कुमार, पवन गुप्ता, साजन कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, सरोज कुमार, प्रमोद, मुकेश कुमार, डब्लू प्रियदर्शी, सुरेश, साहील, श्रवन समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है