कोलघट्टी आवास को किराये पर लगाने वाले का आवंटन होगा रद्द

कोलघट्टी में निर्मित बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 5:37 PM
an image

हजारीबाग.

कोलघट्टी में निर्मित बहुमंजिला प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने किया. यहां के लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराकर समाधान करने की मांग की थी. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने कहा कि कोलघट्टी आवास में सोसाइटी का गठन शीर्घ किया जायेगा. यहां पर होने वाली छोटी-बड़ी समस्या का समाधान सोसाइटी द्वारा किया जायेगा. लाभुकों द्वारा अपने आवंटित आवास को किराये पर लगाये जाने के मामले में कहा कि इसकी जांच कि जा रही है. जिस लाभुक द्वारा अपने मकान को किराये पर लगाया है उसका आवंटन रद्द किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति द्वारा लगाये गये सीसीटीवी का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसे खुलावा दिया गया. पानी और सफाई की समस्या को लेकर कहा कि नियमित व्यवस्था की जायेगी. मौके पर नगर प्रबंधक अर्पण इंदवार, आवास के नोडल पदाधिकारी अभिषेक सिंह समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version