हजारीबाग.
जिला स्तर पर सरकारी और निजी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थी उनके अभिभावक सहित स्कूल का डेटा तैयार होगा. यह काम हजारीबाग झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय के जिम्मे है. इसके लिए सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. शहर के संत रॉबर्ट बालिका विद्यालय में सदर प्रखंड के लिए यू डाइस प्लस 2024-25 का प्रशिक्षण हुआ. इसमें प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी-सीआरपी व स्कूली शिक्षक मौजूद थे. कंप्यूटर ऑपरेटर बागेश पांडेय, धीरेंद्र कुमार व अजय नारायण दास ने शिक्षकों को ऑनलाइन यू डाइस प्लस 2024-25 में विद्यार्थी व उनके अभिभावक व अपने-अपने की पूरी जानकारी भरने का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है