झारखंड के 14 जगहों पर ATS का छापा, सात लोग हिरासत में

झारखंड के 14 जगहों पर एटीएस ने अलकायदा से जुड़े मामलों में छापा मारा है. ये छापा लोहरदगा और हजारीबाग में पड़ा है.

By Sameer Oraon | August 22, 2024 9:59 AM
an image

रांची : झारखंड में एटीएस ने गुरुवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की है. एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने राज्य के 14 जगहों पर छापा मारा है. ये कार्रवाई अलकायदा से जुड़े मामलों को लेकर की गयी है. अब तक मिली सूचना के मुताबिक रांची, हजारीबाग के पेलावल और लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र में ये छापा पड़ा है. इस दौरान 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

छापेमारी में अब तक क्या-क्या बरामद हुए

जानकारी के मुताबिक लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 3 आर्म्स बरामद हुए हैं. साथ ही कई लोगों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. फिलहाल रांची, लोहरदगा, हजारीबाग समेत अन्य सभी स्थानों पर छापामारी जारी है.

एटीएस को कैसे मिली सूचना

दरअसल एटीएस के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के कई स्थानों पर आलकायदा से जुड़े लोग रह रहे हैं. जिसके बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की अलग अलग टीम राज्य के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि अभी तक एटीएस का कोई भी अधिकारी इस संबंध में किसी तरह की जानकारियां साझा नहीं की है. लेकिन कई लोगों से पूछताछ कर कई अहम सुराग जुटाने की कोशिश जारी है.

क्या है एटीएस का मुख्य उद्देश्य

एटीएस का मुख्य उद्देश्य नार्को आतंकवाद, साइबर आतंकवाद, आर्थिक आतंकवाद, उनके सहयोगियों और आश्रयदाताओं पर कार्रवाई कर लोगों को इनसे मुक्ति दिलाना होता है. इसके अलावा ये देश केल अन्य एजेंसियों को भी सहयोग करती है. बता दें कि आतंकी घटनाओं व संगठित अपराध के लिए एटीएस थाना को कहीं भी छापेमारी, गिरफ्तारी व अनुसंधान के लिए प्राधिकृत किया जाता है.

हजारीबाग किसकी गिरफ्तारी को लेकर कर रही है छापेमारी

हजारीबाग के लोहसिंघना और पेलावाल थाना क्षेत्र में दिल्ली एटीएस टीम अलकायदा आतंकी संगठन से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है. इस दौरान दो संदिग्ध आतंकी को लोहसिंघना थाना क्षेत्र से पकड़े जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में पकड़े गए अलकायदा संगठन के आतंकियों की निशानदेही पर हजारीबाग में एटीएस टीम छापेमारी कर रही है. छापामारी में एटीएस की टीम को जिला पुलिस सहयोग कर रही.

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Exit mobile version