बरही. बरही के चर्चित रूपेश पांडेय हत्याकांड के फरार नामजद अभियुक्त मो इस्तेखार के दुलमुहा स्थित घर की सीबीआई की टीम ने कुर्की जब्ती की. इस कार्रवाई में सीबीआई अधिकारी व बरही थाना की पुलिस शामिल थी. कुर्की विशेष दंडाधिकारी बरही सीओ अमित किस्कू की मौजूदगी में की गयी. मालूम हो कि छह फरवरी 2022 को रुपेश पांडेय की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के मामले में एक समुदाय विशेष के 26 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले के कई अभियुक्त जेल में हैं.
अपराध की बढ़ती घटना के खिलाफ
धरना
हजारीबाग. हजारीबाग जिले में अपराध की बढ़ती घटना के खिलाफ भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने शनिवार को पुराना समाहरणालय के समीप धरना दिया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष एड कृष्णा कुमार ने किया. इस दौरान जिला में हाल के कुछ महीनों में हुई हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर मुख्य अतिथि भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र दास, महासचिव लक्ष्मण रवि समेत विनोद कुमार, बासुदेव राम, आफताब अंशारी, महेश रंजन, विकास कुमार, नरेश रविदास, उमेश दास, जैकी पासवान, नीरज कुमार, राहुल कुमार, देवकी राम, विनय कुमार, सन्नी कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्रेम रविदास, सहदेव प्रसाद अंजना, नरेश रविदास, जागो रविदास, भुवनेश्वर रविदास, इंद्रदेव रविदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है