निगम के सफाई वाहनों में बज रहे हैं मतदाता जागरूकता जिंगल

शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निगम की पहल

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 7:46 PM

हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान निगम द्वारा चलाया जा रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली, नुक्कड़ नाटक, रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया रहा है. वहीं स्कूलों में बच्चों को मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित कर सकें. निगम के सफाई वाहनों में अब कचरा उठाने वाले गीत की जगह मतदाता जागरूकता से संबंधित जिंगल बज रहे हैं. इन वाहनों में पहले मतदान फिर जलपान, अपना मतदान लोकतंत्र की जान, मेरा मत मेरा हक, 18 वर्ष पूरी, तो मतदान जरूरी जैसे कई स्लोगन आधारित जिंगल बजाये जा रहे हैं. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी सफाई टीपर वाहनों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. रविवार को अवकाश के बाद भी सभी सफाई वाहनों को शहर की सफाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version