घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी गेनवेल ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इसके माध्यम से लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की गयी. गेनवेल कंपनी ने डिवीजन के सीएमसी से जागरूकता रैली निकाली. इसमें कंपनी के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. जागरूकता रैली सीएमसी चौक पर जाकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजशेखर रॉय ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है.
उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करने तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की अपील की. चौक पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने वालों को शाबाशी दी गयी. हेलमेट नहीं लगाने वालों को टॉफी देकर आगे हमेशा हेलमेट लगा कर चलने की नसीहत दी गयी. मौके पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सेफ्टी मैनेजर पीपी सिंह, सौरभ जालान, विवेक, अनुपम, सैकत, कौशिक डे, मृत्युंजय, कृति भारद्वाज, राजेश सिंह, चंचल चौधरी, अजय सोनी मौजूद थे.
Also Read: राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग की खिलाड़ियों ने जीते 20 पदक