विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

जागरूकता. जिले में सड़क सुरक्षा अभियान का 10वां दिन

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:19 PM

जागरूकता. जिले में सड़क सुरक्षा अभियान का 10वां दिन,

हजारीबाग. शहरी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली (प्रभात फेरी) शुक्रवार को निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने नारा दिया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है. जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने रैली का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा जिले में सड़क सुरक्षा अभियान का 10वां दिन है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक से 31 जनवरी तक पूरे देश भर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू है. जिले भर में प्रतिदिन अलग-अलग तरीके से सड़क सुरक्षा अभियान चला कर आम लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है. आरटीए विजय कुमार ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शहरी क्षेत्र के जिला स्कूल, अन्नदा स्कूल, आरक्षी स्कूल एवं हिन्दू स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षक शामिल थे. सबेरे 9.30 बजे प्रभात फेरी डीटीओ कार्यालय से शुरू होकर समाहरणालय परिसर पहुंची. यहां से झील रोड, डिस्ट्रिक्ट मोड़ चौक होती हुई जिला स्कूल के पास पहुंच कर प्रभात फेरी का समापन हुआ. रैली में विद्यार्थियों के अलावा परिवहन से जुड़े अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version