25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों व शोषितों के मसीहा थे बाबा साहब: केशव महतो

कांग्रेसियों ने संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनायी

श्रद्धासुमन: कांग्रेसियों ने संविधान निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनायी हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण वल्लभ आश्रम में भारतीय संविधान के निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने की. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि डाॅ आंबेडकर ने समाज सुधार और समाज के संगठन के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया. दलितों के अधिकार को लेकर हमेशा प्रयासरत रहे और उनकी आवाज को प्रमुखता से उठाया. स्वाधीन भारत के विकास के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत संविधान में प्रस्तुत कर अपना देशप्रेम व्यक्त किया. कार्यक्रम के बाद पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव, राज्य सभा सदस्य धीरज साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु, राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद, जयशंकर पाठक, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रताप देव, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, रियाज अहमद, सतीश पाल मुंजनी, अवधेश कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, बिनोद सिंह, सीपी संतन, सच्चिदानंद चौधरी, सलीम रजा ने रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव, अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज के जिलाध्यक्ष उदय साव के परिजनाें से मिल कर सांत्वना दिया. कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पदाधिकारियों से मिल कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें