हजारीबाग.
जिले के 1700 सरकारी स्कूलों में बैक टू स्कूल कैंपेन (रुआर-2024) कार्यक्रम शुरू है. इसे प्रभावी बनाने को लेकर सभी 16 प्रखंड सदर, दारू, चलकुशा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, कटकमसांडी, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा, पदमा, चुरचू, विष्णुगढ़ और नगर निगम क्षेत्र के लिए कार्यशाला शुक्रवार को होगी. प्राथमिक शिक्षिका शिक्षा महाविद्यालय (डायट) सभागार में सुबह 11:00 से कार्यशाला शुरू होगी. इसमें जनप्रतिनिधि के अलावा सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी, गैर सरकारी संस्थान, पीआरआई के प्रतिनिधि और झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय कर्मी कार्यशाला में शामिल होंगे. कार्यशाला की अध्यक्षता डीसी नैंसी सहाय करेंगी. यह जानकारी गुरुवार को डीइओ प्रवीन रंजन ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है