9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से दूर रहे सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जायेगा : डीसी

जिले के 1700 सरकारी स्कूल (कक्षा एक से 12वीं) में बैक टू स्कूल कैंपेन (रुआर-2024) 31 जुलाई तक चलेगा.

हजारीबाग.

जिले के 1700 सरकारी स्कूल (कक्षा एक से 12वीं) में बैक टू स्कूल कैंपेन (रुआर-2024) 31 जुलाई तक चलेगा. जिला स्तर पर 19 जुलाई को कार्यशाला हुई. सभी 16 प्रखंड सदर, दारू, चलकुशा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा, कटकमसांडी एक नगरपालिका क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी, कर्मी शामिल थे. डीसी नैंसी सहाय ने कहा स्कूल से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को हर हाल में शिक्षा से जोड़ना है. वहीं, ड्रॉप आउट बच्चों के स्कूल में ठहराव व नामांकन को पूरा करना है. उन्होंने कहा 31 जुलाई तक बैक टू स्कूल कैंपेन में पोषक क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा से दूर रहे सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ा जायेगा. इसमें जरूरत अनुसार विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा से जुड़े कर्मी व अधिकारी सहयोग करेंगे. बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत पर शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को प्रशिक्षित किया गया. डीइओ प्रवीन रंजन व डीएसइ संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में बीइइओ, बीपीओ सीआरपी-बीआरपी, झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी, रूम-टू-रीड के हजारीबाग जिला प्रभारी कार्तिक मुखर्जी, एनजीओ से जुड़े प्रतिनिधि सहित शिक्षाकर्मी मौजूद थे.

बैक टू स्कूल कैंपेन में होंगे कार्यक्रम

पांच से 18 आयु वर्ग के नामांकित बच्चों का स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित होगा

बच्चों की उपस्थिति की ई विद्यावाहिनी में दर्ज होगी

शिशु पंजी अनुसार प्रारंभिक स्कूल में छह से 14 उम्र के 231 व माध्यमिक स्कूल में 15 से 18 वर्ष के 75 बच्चों की पहचान हुई है

स्कूल पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकलेगी

नया नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों का स्कूल में होगा स्वागत

बैक टू स्कूल कैंपेन अभियान तक स्कूलों में विशेष मध्याह्न भोजन मिलेगा

कोट

स्कूल से बाहर रह गए बच्चों के नामांकन व स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय स्तर पर बैक टू स्कूल कैंपेन शुरू किया गया है. बच्चों की अगली कक्षा में प्रोन्नति एवं बच्चों के विद्यालय में ठहराव की स्थिति की समीक्षा होगी.

– प्रवीन रंजन, डीइओ, हजारीबागB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें