मेढ़कुरी का बजरंगी 21 दिन से लापता, अपहरण की आशंका

परिजन व ग्रामीण शनिवार को दारू थाना पहुंचे और बजरंगी की खोजबीन करने की गुहार लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:43 PM

दारू. दारू थाना क्षेत्र के मेढकुरी कला निवासी बजरंगी कुमार (पिता निर्मल प्रजापति) पिछले 14 दिसंबर से लापता है. परिजन व ग्रामीण शनिवार को दारू थाना पहुंचे और बजरंगी की खोजबीन करने की गुहार लगायी. ग्रामीणों ने बताया कि बजरंगी के मोबाइल से वाटसअप मैसेज और फोटो परिजनों के पास आ रहा है. यह मैसेज बजरंगी की साली के मोबाइल पर भेजा गया है, जिसमें बजरंगी की तबीयत खराब होने की बात कही है. इस मैसेज के बाद परिजन परेशान हैं. परिजनों ने बजरंगी का अपहरण किये जाने का शक जताया है. थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर दारू थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. बजरंगी की पत्नी बबीता देवी समेत कई लोग थाना आवेदन देने पहुंचे थे.

नरेश गंझू का शव गांव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन

विष्णुगढ़. प्रखंड अंतर्गत नरकी पंचायत के अलकलिवा बस्ती निवासी नरेश गंझू का शव शनिवार को गांव लाया गया. शव के पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों की चीत्कार से वहां खड़े लोगों की आंखें नम हो गयी. ज्ञात हो कि नरेश गंझू की मौत एक जनवरी को राजस्थान के बीकानेर जिले के खांडा शहर में हो गयी थी. नरेश गंझू टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी में फिटिंग मास्टर में कार्यरत थे. दोस्तों ने बताया कि नरेश एक जनवरी की रात को खाना खाकर सोने चला गया, लेकिन फिर उठा ही नहीं. शनिवार की सुबह नरेश का शव गांव लाया गया. जेएलकेएम नेता मुकेश कुमार महतो ने कंपनी प्रबंधन से बातचीत की, जिसमें कंपनी द्वारा परिजनों को छह लाख रुपया मुआवजा देने पर सहमति बनी. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो, मुखिया प्रभु गंझू, माही पटेल, सुरेश कुमार, निर्मल महतो, खेमनारायण महतो, संतोष महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version