पांच अबुआ आवास के लाभुकों के भुगतान पर रोक

कटकमसांडी. प्रखंड के खुटरा और लुपुंग पंचायत में अबुआ आवास के निर्माण में बढ़ती अनियमितता को लेकर बीडीओ सविता सिंह ने पांच लाभुकों के आवास भुगतान पर रोक लगा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 1:37 AM

कटकमसांडी. प्रखंड के खुटरा और लुपुंग पंचायत में अबुआ आवास के निर्माण में बढ़ती अनियमितता को लेकर बीडीओ सविता सिंह ने पांच लाभुकों के आवास भुगतान पर रोक लगा दी है. इन लाभुकों में खुटरा गांव के शहनाज बेगम पति सऊद आलम, सैबुन निशा पति नसरुल्लाह अंसारी, रुक्मिणी देवी पति बेणी राम, नीलू कुमारी पति राहुल रविदास तथा विजय रविदास लुपुंग गांव का नाम शामिल है. बीडीओ सविता सिंह ने बताया कि स्थलीय जांच क्रम में इन लाभुकों का पूर्व से ही पक्का घर बना हुआ पाया गया. नियमानुसार ऐसी स्थिति में अबुआ आवास का लाभ नहीं मिलेगा. बताया जाता है कि अबुआ आवास के निर्माण में लगातार कई शिकायतें आ रही है और गलत तरीके से लाभुकों का चयन कर आवास निर्माण का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आवास निर्माण कार्य को क्रियान्वित करने वाले कर्मियों ने राशि लेकर गलत लोगों का आवास निर्माण के लिए चयन किया. जबकि जरूरतमंद व गरीबों को इस योजना का लाभ नही मिल पाया. ग्रामीणों ने रिपोर्टिंग अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version