मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगायें: आइजी
अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए कार्रवाई करने को कहा.
डीआइजी, एसपी और सभी डीएसपी के साथ आइजी की बैठकहजारीबाग. बोकारो जोन के आइजी एस माइकल राज ने गुरुवार को हजारीबाग में डीआइजी, एसपी और सभी डीएसपी के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्देश दिया. क्षेत्र में हो रही अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए कार्रवाई करने को कहा. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक सप्ताह पूर्व चतरा में हजारीबाग, चतरा, लातेहार के एसपी के साथ बैठक कर निर्देश दिया था कि क्षेत्र में हो रही अफीम की खेती को नष्ट करें और अफीम की खेती करने वालों पर कार्रवाई करें. आइजी एस माइकल राज ने डीजीपी के दिये गये निर्देश के बाद हुई कार्रवाई की समीक्षा की. इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है. संगठित अपराध, हत्या, लूट जैसे संगीन अपराधों पर भी रोक लगाने काे कहा.
30 टन कोयला लोड हाइवा जब्त
चरही. चरही थाना क्षेत्र तापीन नॉर्थ परियोजना के 42 नंबर बस्ती से गुरुवार को सीसीएल सुरक्षा कर्मी व पुलिस ने दो हाइवा जब्त किया है. जब्त हाइवा में लगभग 30 टन कच्चा कोयला लदा है. क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग, परियोजना सुरक्षा विभाग एवं स्थानीय थाना के सहयोग से यह छापामारी की गयी. मौके पर क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी डॉ रंजीत कुमार विमल, सुरक्षा निरीक्षक मनेही राजभर, प्रधान सुरक्षा प्रहरी उजय कुमार सिंह, जागो मांझी, सुरक्षा उप निरीक्षक विकास कुमार सिंह, चरही थाना के एएसआई बैजनाथ प्रसाद मेहता एवं जिला पुलिस बाल के जवान मौजूद थे.छापामारी में पत्थर लोड ट्रैक्टर जब्त
बड़कागांव. बड़कागांव पुलिस ने बुधवार की रात छापामारी कर अवैध रूप से पत्थर लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. ट्रैक्टर को बड़कागांव थाना परिसर लाया गया है. पुलिस के अनुसार, कई दिनों से पत्थरों की अवैध रूप से ढुलाई की सूचना मिल रही थी. इसी क्रम में छापामारी कर ट्रैक्टर जब्त किया गया. कार्रवाई में एसआई अभिषेक कुमार के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे.बिजुआ में छापामारी, कई बोरों में भरा कोयला जब्त
केरेडारी. केरेडारी सीओ रामरतन वर्णवाल एवं थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कोयले अवैध कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में थाना क्षेत्र के गोपदा के बिजुआ से कई बोराें में अवैध रूप से भरा कोयला जब्त कर लिया. तीन ट्रैक्टरों में भर कर कोयला को थाना परिसर लाया गया. सीओ ने बताया कि खदान से अवैध रूप से कोयले की निकासी कर बेचते हैं, यह धंधा वर्षों से चल रहा है. कार्रवाई के बाद भी ये लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है