Jharkhand news : बड़कागांव (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा के 14 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन के नाम पर बैंक ने राशि वापसी का नोटिस थमाया है, जबकि इन किसानों के मुताबिक इन्होंने कभी केसीसी लोन लिया ही नहीं है. इस संबंध में पीड़ित किसानों ने हजारीबाग आरक्षी अधीक्षक (SP) को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया कि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं, पीड़ित किसानों को धमकी भी दी जा रही है.
एसपी को सौंपे आवेदन के अनुसार, वर्ष 2014 में बड़कागांव के बाबूपारा निवासी शिव कुमार पासवान, पिता रामधनी पासवान एवं उसकी पत्नी सरिता देवी, बैंक ऑफ इंडिया शाखा बादम के प्रबंधक प्रमोद कुमार, उप प्रबंधक राकेश कुमार एवं लोन अधिकारी सत्यम कुमार ने किसानों के नाम पर पैसे निकाल लिये.
23 नवंबर, 2016 को किशोर भुईयां, मनोज करमाली, बिंदु राणा, नवीन गंझु, किशोर महतो, सुखदेव महतो, लालदेव गंझु, कुलदीप भुईयां, महेश गंझु, सुरेंद्र करमाली, सुरेश भुईयां, प्रभा देवी और काशीनाथ पासवान के नाम पर केसीसी लोन जमा करने के लिए नोटिस मिला.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE Updates : सरायकेला-खरसावां के मंगल सिंह हत्याकांड में 2 नक्सली गिरफ्तार
नोटिस मिलते ही इन किसानों को होश उड़ गये, क्योंकि इन किसानों द्वारा केसीसी के नाम पर कोई लोन निकाला ही नहीं गया था. नोटिस मिलते ही सभी किसान बैंक जाकर मामले की जांच कराये, तो पता चला कि शिव कुमार पासवान एवं उनकी पत्नी सरिता देवी और बैंक अधिकारी मिल कर 14 किसानों के नाम पर केसीसी का लोन 50,000 रुपये निकाल लिये.
इस संबंध में गांव में पंचायत भी बुलायी गई थी. इसमें आरोपियों द्वारा उक्त ठगी के मामले को स्वीकारा भी था एवं पैसे देने की बात भी कही थी. लेकिन, अब तक ना तो पैसा ही दिया गया और ना ही बैंक में क्लियर किया गया. इसके बाद पीड़ित किसानों ने 12 जनवरी, 2020 को ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बावजूद अब तक इन आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. बदले में 14 किसानों को धमकी भी दी जा रही है.
गोंदलपुरा निवासी सीताराम राणा, किशोर महतो, बिंदु राणा, सुरेंद्र करमाली, केसरी देवी, मनोज करमाली, काशीनाथ पासवान समेत अन्य लोगों ने हजारीबाग के एसपी को आवेदन देकर जान- माल की सुरक्षा करने एवं खुलेआम घूम रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
Posted By : Samir ranjan.