बड़कागांव : प्रखंड के चेपकला बाजार में ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक जितेंद्र यादव ने किसानों को केसीसी की जानकारी दी. इस संबंध में जमा, निकासी,फसल बीमा व बढ़ोतरी की जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि 10 महिला समूहों को ऋण दी जायेगी. बेहतर संचालन करने पर और अधिक ऋण मिलेगी.
बैंक से तीन पंचायत के लोग लाभांवित होंगे. मौके पर समाजसेवी कृष्णा राम, अरविंद कुमार, दिनेश महतो, लक्ष्मण महतो, लल्लन सिन्हा, विजय वर्मा, रूबी देवी, वार्ड सदस्य पिंटू कुमार, गणेश पासवान व खिरोधर प्रजापति मौजूद थे.
Post by : Pritish Sahay