समय पर ऋण चुकाकर बेहतर ग्राहक बनें : आंचलिक प्रबंधक

बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान शुरू किया. 16 अगस्त से शुरू अभियान का समापन 15 नवंबर 2024 को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 6:23 PM

बैंक ऑफ इंडिया के 94 ब्रांच में शुरू है जागरूकता अभियान

हजारीबाग.

बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान शुरू किया. 16 अगस्त से शुरू अभियान का समापन 15 नवंबर 2024 को होगा. हजारीबाग आंचलिक कार्यालय के चार जिले चतरा, कोडरमा, रामगढ़ व हजारीबाग के 94 ब्रांच में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. ग्राहक और आम लोगों को बैंक से जुड़ी सभी तरह की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. वहीं, धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामले में सभी को जागरूक किया जा रहा है. आंचलिक प्रबंधक नरेन्द्र कुमार ने शनिवार को कहा बैंकों से जुड़कर किसान विभिन्न तरह की योजना का लाभ लिया है. इससे वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उन्होंने कहा समय पर ऋण लें और समय पर ऋण चुकाकर बेहतर ग्राहक बनें. उन्होंने सभी बैंक कर्मियों को निर्देश दिया. बैंक शाखाओं में केसीसी व महिलाओं के लिए एसएचजी मेले का आयोजन किया जा रहा है. ग्राहकों के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जा रहा है. ग्राहकों को बैंकों की कार्य संस्कृति की शपथ दिलाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version