25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड में बरगद का पेड़ गिरा, अफरा-तफरी

चार दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त, एक बच्चे को समय रहते हटाया

चार दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त 11हैज109में- मेन रोड़ गिरा बरगद का पेड़, आवागमन प्रभावित हजारीबाग. हजारीबाग मेन रोड खंडेलवाल बुक डिपो के सामने विशाल बरगद का पेड़ बुधवार की दोपहर करीब एक बजे गिर गया. इस घटना में चार दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जिसमें तीन स्कूटी और एक बाइक शामिल है. घटना के बाद मेन रोड में अफरा-तफरी मच गयी. एक फुटपाथ दुकानदार पंकज ठेलावाला ने अपनी तत्परता से एक बच्चे की जान बचायी. पेड़ गिरता देख पंकज बच्चे को लेकर समय रहते कुछ दूर चला गया. पेड़ गिरने के बाद कई घंटे तक मेन रोड में जाम की स्थिति बनी रही. 150 साल पुराना था बरगद का पेड़ : स्थानीय दुकानदार विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया कि यह बरगद का पेड़ करीब 150 साल पुराना है. पहले इस सड़क के किनारे काफी संख्या में पेड़ थे. यह पुराना बरगद मेन रोड की कई दुकानों का लैंड मार्क था. पेड़ गिरने से अब यह क्षेत्र उजड़ा हुआ दिख रहा है. पेड़ की जड़ के नीचे केबल डाला था : श्याम सुंदर खंडेलवाल ने बताया कि मशीन के माध्यम से किसी कंपनी ने बरगद पेड़ के नीचे ड्रील कर केबल डालने का काम किया था. यह काम मंगलवार की रात को हुआ था. संभवत: इस कार्य के बाद पेड़ का जड़ हिल गया था और आज यह घटना घटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें