55 प्रतिशत ओबीसी को हक कोंग्रेस ही दिलाएगी : मंत्री

टाउन हॉल बरही में मंगलवार को बरही विधानसभा स्तरीय ओबीसी कांग्रेस महापंचायत का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 8:26 PM

टाउन हॉल बरही में विधानसभा स्तरीय ओबीसी कांग्रेस की महापंचायत

बरही.

टाउन हॉल बरही में मंगलवार को बरही विधानसभा स्तरीय ओबीसी कांग्रेस महापंचायत का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि स्वास्थ्य और खाद्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ओबीसी से कांग्रेस के परम्परागत नाता है. कांग्रेस की सरकारों ने ओबीसी के आर्थिक सामाजिक व शैक्षणिक विकास का काम किया है. भाजपा ओबीसी का विरोधी है. मुख्यमंत्री रहते बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत से हटाकर 14 कर दिया था. हम 55 प्रतिशत ओबीसी को उसका पूरा हक दिलाएंगे. विशिष्ट अतिथि विधायक अकेला यादव ने कहा ओबीसी को अनुपातिक प्रतिनिधित्व व विधायिका व न्यायपालिका में आनुपातिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. महापंचायत को कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू, स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरजीत नागवाला, जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, अनिल यादव ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता व मंच संचालन डॉ प्रकाश कुमार ने किया. कार्यक्रम में ओबीसी समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version